पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू… जनपद सदस्यों के 7, सरपंचों के 116 व पंच के 622 पद भरे जाएंगे…

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए फोटो वोटर लिस्ट बनाने कार्यक्रम तय किया है। इसे 1 जनवरी 2022 बनाया जाएगा। 5 अप्रैल पांच अप्रैल से बननी शुरू होगी। इसका अंतिम प्रकाशन 25 मई को किया जाएगा।
प्रदेश में जनपद पंचायत सदस्यों के 7 पद, सरपंचों के 116 तथा पंच के 622 कुल 745 पदों के लिए चुनाव होंगे। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार उपचुनाव के लिए पदों का जिलेवार ब्योरा इस प्रकार है। जनपद पंचायत सदस्य के सात पदों में से मुंगेली दो, गरियाबंद एक, कोंडागांव एक, बस्तर एक तथा बीजापुर एक पद भरे जाएंगे।
सरपंच के पदों में बिलासपुर 10, मुंगेली 9, जांजगीर चांपा 13, रायगढ़ 6, सूरजपुर 2, बलरामपुर 2, सरगुजा 1, कोरिया 4, जशपुर 1, रायपुर 4, बलौदा बाजार 7, गरियाबंद 4, महासमुंद 5, धमतरी 2, बेमेतरा 6, दुर्ग 4, बालोद 3, राजनांदगांव 7, कबीरधाम 12, कोंडागांव 1, नारायणपुर 4, कांकेर 3, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 1 एवं बीजापुर 4 पद खाली है। इसी तरह पंच के रिक्त पद बिलासपुर में 26, गौरेला पेंड्रा मरवाही 4, मुंगेली 33, जांजगीर चांपा 16, कोरबा 11, रायगढ़ 37, सूरजपुर 52, बलरामपुर 17, सरगुजा 18, कोरिया 5, जशपुर 14, रायपुर 15, बलौदा बाजार 13, गरियाबंद 24, महासमुंद 31, धमतरी 14, बेमेतरा 13, दुर्ग 15, बालोद 40, राजनांदगांव 53, कबीरधाम 37 कोंडागांव 12, बस्तर 10, नारायणपुर 8, कांकेर 81, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 3 तथा बीजापुर में 13 पद भरे जाएंगे।
सचिव रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि पहले चरण में पंजीयन तथा सहायक पंजीयन अफसरों की नियुक्ति 5 अप्रैल तक होगी।
प्रारंभिक नामावली तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति एवं आधार पत्र तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले कर्मचारी की नियुक्ति 6 अप्रैल तक कर ली जाएगी। निर्वाचन आयोग की 1 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभा वार दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने और जनपद पंचायतों में 12 अप्रैल तक बांटी जाएगी। जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली प्रकाशित करने के लिए 26 अप्रैल तय किया गया है।





