छत्तीसगढ़

संपर्क फाउण्डेशन का अंग्रेजी-गणित कीट प्रशिक्षण बीआरसी में प्रारंभ

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चाम्पा। संपर्क फाउण्डेशन की टीम के व्दारा बीआरसी अकलतरा में दो दिवसीय प्रशिक्षण अंग्रेजी व गणित विषय पर आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक के 120 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संपर्क कीट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सम्पर्क कीट का प्रयोग कर शिक्षक अपनी अपनी संस्थाओं में बच्चों को सरल तरीके से अंग्रेजी व गणित सीखा पाएँगे। संपर्क कीट के मास्टर ट्रेनर कुमारी एकता ने संपर्क कीट की ट्रेनिंग का महत्व समझाते हुए बताया कि संपर्क कीट के माध्यम से बच्चे क्रियात्मक इकाई से जुड़कर आर्ट पद्धति से सीखते हैं, जिनसे इनकी रूचि शिक्षा व विषय के प्रति बना रहता है।

विषयो में सरलीकरण लाने मूर्त से अमूर्त की ओर संबंधी अवधारणाओं का यथेष्ट प्रारूपण इन विधि कौशलों में दिखाई देता है।


मास्टर ट्रेनर सीसलेस साहू ने बताया कि इस कीट के माध्यम से जहां बच्चे विभिन्न आकृतियों को समझ सकेंगे। वहीं विभिन्न क्रियाओं की विधियों को समझने में सहायता मिलेगी। शिक्षकों को भी पर्याप्त टीएलएम इनसे मिलेगा। बीआरसी श्रवण सोनी ने सभी शिक्षकों को टीएलएम का उपयोग कक्षा कक्ष विधि में करने की बात कही। इस अवसर पर जयंत सिंह, आदित्य पाण्डे, लव कौशिक, अनुभव तिवारी, केरकेट्टा सर, युवराज सिंह, वत्सराज सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, अमित धीरही, सहित सीएसी व सीआरसी उपस्थित रहे।

यहाँ भी देखे –  आखिर क्यों रंग बदल रहा ताजमहल, जानें वजह

Back to top button
close