Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BREKING : मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बुलेरो नहर में गिरी,11 लोगों की मौत,एक बच्ची लापता..

उत्तर प्रदेश- आज सुबह उत्तर प्रदेश के गोंडा से बेहद दिल दहला देने वाला और दुखद खबर सामने आय है। बोलेरो में सवार होकर 16 लोग जल चढ़ाने पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे इस दौरान अनियत्रित होकर बुलेरो नहर में जा गिरी इस दुर्घटना में जिन 11 लोगों की जान गई, उनमें से 9 एक ही परिवार के थे मिली जानकारी के अनुसार सभी मोतीगंज थाने के सिहा गांव के रहने वाले थे जो सुबह बुलरो कार से पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। लेकिन मंदिर पहुंचने से पहले ही हादसा का शिकार हो गए।

Back to top button