देश -विदेशवायरल

कोलकाता मेट्रो में गले लगने पर प्रेमी जोड़े की पिटाई

कोलकाता। कोलकाता मेट्रो में सफर कर रहे एक जोड़े को एक-दूसरे के गले लगना महंगा पड़ गया। जोड़े को गले लगते देख आसपास मौजूद लोग इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने दोनों की पिटाई कर दी। इस बारे में पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जोड़ा मेट्रो में सफर कर रहा था। दोनों आपस में बात कर रहे थे और एक-दूसरे के नजदीक खड़े थे। इसी दौरान दोनों गले मिले।

कपल को गले मिलते देखकर सहयात्री इस कदर गुस्सा हो गए कि दमदम स्टेशन पर मेट्रो के रुकते ही युवक को बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में उसे बचाने आई युवती की भी लोगों ने पिटाई कर दी। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई लोगों ने इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यहाँ भी देखे –  रहे सावधान! इस शहर में कुछ रेस्टारोंट्स परोस रहे कुत्ते-बिल्ली का मांस

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471