दक्षिण अफ्रीका से लौटे 2 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव… नए वेरिएंट को लेकर इन राज्यों में बढ़ी सख्ती…

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वेरिएंट सामने आने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात में नए सिरे से निर्देश जारी किए गए हैं. दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में आने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेशन में रहना होगा.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ‘खतरे’ की श्रेणी में डाले गए देशों से आने वाले यात्रियों को गुजरात पहुंचने के बाद कोविड-19 संक्रमण की जांच करवानी होगी. इस बीच बेंगलुरु पहुंचे दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
द. अफ्रीका से आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव
एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. हालांकि उनमें कौन सा वेरिएंट है, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए ही इस बाबत पता लगाया जा सकेगा. बेंगलुरु ग्रामीण उपायुक्त के श्रीनिवास ने बताया कि 1 से 26 नवंबर तक, कुल 94 लोग दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए हैं, उनमें से ही ये दो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
नए वेरिएंट के चलते हुआ फैसला
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेशन में रहना होगा. उन्होंने बताया कि इन यात्रियों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएंगे. पेडनेकर ने कहा कि यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रोन के सामने आने के बाद लिया गया क्योंकि इस स्वरूप के ज्यादा संक्रामक होने की आशंकाएं हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहर पर कंट्रोल में आई कठिनाई के अनुभवों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.