छत्तीसगढ़

नारायणपुर में कमांडर समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस ने दबिश देकर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना ओरछा से जिला बल एवं छसबल की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान एवं आरोपियों की पता-तलाश के लिए ग्राम गुदाड़ी, मर्देल के लिए रवाना की गई थी। इस दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भाग रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।


पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बुधराम गोटा चालचेर मिलिशिया कमाण्डर, राकेश गोटा चालचेर डिप्टी मिलिशिया कमाण्डर, जमदेर नेताम चालचेर मिलिशिया सदस्य, राजमोन मुचाकी चालचेर मिलिशिया सदस्य बताया। इनके कब्जे से 4 बैनर एवं लगभग 20 मीटर बिजली वायर, बैटरी कनेक्टर क्लीप लगा हुआ बरामद किया गया। पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।

यहाँ भी देखे – नक्सली समर्थक टीचर गिरफ्तार, पटेल भी पकड़ा गया, दोनों ग्रामीणों को दे रहे थे धमकी

Back to top button
close