नक्सलियों ने की सरपंच की नृशंस हत्या

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मुख्यालय में बीती रात नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में ग्राम बड़े शेट्टी के सरपंच कलमू हुंगा की धारदार हथियार से नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी। घटना को स्माल एक्शन टीम ने अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात के अंधेरे में नक्सली सोढ़ी पारा पहुंचे और बडेसेट्टी के सरपंच कलमु हुंंगा की गला रेत कर हत्या कर दी।
इसके बाद माओवादी लाल सलाम के नारे लगाते जंगल की ओर भाग गए। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात तकरीबन 10 बजे अज्ञात नक्सली घटना स्थल पहुंचे और सरपंच पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने जिस स्थान पर इस वारदात को अंजाम दिया है, वह जेल बाड़ी के ठीक सामने स्थित है। सुकमा नगर से लगे इलाके में हुई नक्सली वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
यहाँ भी देखे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का नक्सलियों ने किया विरोध, फेंके पोस्टर और बैनर्स