क्राइमछत्तीसगढ़

पूजा-पाठ के नाम पर लोगों को ठगने वाले दिल्ली के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

राजनांदगांव। ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडफोड़ पुलिस ने किया है। यह गिरोह पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस ने बताया है कि गिरोह दिल्ली में रहकर लोगों को अपना शिकार बनाता था। इस गिरोह ने डोंगरगांव में रहने वाले एक व्यक्ति को भी अपना शिकार बनाया था। डोंगरगांव में रहने वाले राकेश कुमार को फोन पर मैसेज आया कि यदि आप अपने व्यपार में किसी तरह कि परेशानी महसूस कर रहे हैं या उसे बेहतर बनाना चाहते हैं तो वैदिक तरीके से ब्राम्हणों द्वारा इसका समाधान किया जाता है। मैसेज के बाद राकेश ने दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया।

बातचीत के बाद ठग गिरोह ने राकेश को एक बैंक खाता का नंबर दिया और 22 लाख रुपए खाते में जमा करा दिए। उसके बाद गिरोह ने राकेश को घुमाना शुुरु कर दिया। जब कोई संतुष्टि पूर्ण जबाव नहीं मिला तो राकेश ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की और दिल्ली से गिरोह के चारों आरोपियों रविश कुमार सिंह, अभिषेक, धनंनजय और सुधीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी तरीके से काल सेंटर चला रहे थे और लोगों को दिव्यलोकन करने, काला जादू, व्यापार में बढ़ोतरी और अन्य धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर ठगा करते थे।

 यह भी देखे –  सोशल मीडिया में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट, प्रोफेसर गिरफ्तार

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471