Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

CG में शराबबंदी और सुरक्षा पर सवाल: BJP विधायक रंजना का सत्ता पक्ष पर हमला, कहा- बच्चियां सुरक्षित नहीं, शराबबंदी के वादों का क्या हुआ ?…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पक्ष और विपक्ष में गहमा-गहमी का माहौल है. विपक्ष लगातार सरकार को अपने सवालों से घेर रहा है. वहीं सत्ता पक्ष भी बेबाकी से सवालों का जवाब दे रहा है. इसी बीच बीजेपी विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के वादों का क्या हुआ ?.

भाजपा विधायक रंजना दीपेंद्र साहू चर्चा का दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के वादों का क्या हुआ ? आज शराब घर-घर पहुँच रहा है. होटलों, मोटलों और मॉल में बिक रहा है.

 

भाजपा विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्यों को सदन में रखना चाहिए कि शराबबंदी का फायदा क्या है ? नुकसान क्या है ? महिलाओं के साथ न्याय हो रहा है क्या ?

 

भाजपा विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने कहा कि शिक्षा विभाग का हाल-बदहाल है. हर विभागों की स्थिति खराब है. सरकार सुगम सड़क योजना का पैसा नहीं दे पा रही है. डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग हुआ है. सरकार पर विश्वास करने लायक कोई सवाल ही नहीं उठता.

पढ़िए बीजेपी विधायक सौरभ सिंह क्या बोले ?

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार के वक़्त शराब की नीति थी, उसमें एफ़एल 10 का लाइसेंस ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के पास था. लेकिन इस सरकार में बाहरी कंपनियों को लाइसेंस दिया गया. प्रत्येक डिस्टलरी में आबकारी अधिकारी की पोस्टिंग होती है. सरकार तीन डिसेटलरीज के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है. डिस्टलरी से अवैध शराब निकल रही थी वहाँ मौजूद आबकारी अधिकारी क्या कर रहे थे.

 

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि अधिकारी एपी त्रिपाठी की पत्नी के नाम से बनी कंपनी नक़ली होलोग्राम बनाती थी. गारे पेलमा का आपरेशन वही आदमी है, जिसका ज़िक्र राहुल गांधी बार बार करते हैं. रद्दी क्वालिटी का कोयला गारे पेलमा से आता था. छत्तीसगढ़ में लूट का एक उदाहरण है. एनजीटी ने सितंबर 22 में कोयले की डंपिंग को लेकर निर्देश दिया था, लेकिन ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले ये कौन लोग हैं जिनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई.

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का पर्याय डीएमएफ़ हो गया है. कलेक्टरों ने हाउस का नाम लेकर जमकर खेल खेला. एक ही कंपनी से तीन अलग अलग तरह के रेट में वेंटिलेटर ख़रीदे गये. 9 करोड़ रुपये कोचिंग के नाम से खर्च कर दिया गया. कोरबा के कलेक्टर ने इंट्रेस्ट के पैसे का इस्तेमाल एयरस्ट्रिप बनाने के लिए कर दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

 

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि धान और चावल को लेकर बहुत मामले सामने आये. छापे पड़े. गोबर ख़रीदी हुई लेकिन 227 करोड़ का कोई हिसाब किताब नहीं है. प्रीमिटीव ट्राइब के डेवलपमेंट के लिये केंद्र से आया पैसा भी ये सरकार खर्च नहीं कर पाई.

बसपा विधायक इंदू बंजारे ने लगाए आरोप

 

 

बसपा विधायक इंदू बंजारे ने कहा कि जल जीवन मिशन में अपने चहेतों को ठेका दिया जा रहा है. निम्न स्तर की सामग्री लगाई जा रही है. घोटाला चरम सीमा पर है.

 

पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि आपकी विधानसभा में ईएनसी ख़ुद जाएँगे.

 

इंदू बंजारे ने कहा कि रीपा के काम में अनियमितता बरती गई है. मैंने जाँच के लिए आवेदन भी दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. रीपा का काम अच्छे से सरकार करेगी तो दोबारा सत्ता में बैठ जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने जिस दिन प्रभार लिया मेरे गृहग्राम में 17 घंटे बिजली नहीं रही. मेरी विधानसभा में ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब हो गया है, लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471