CG के IIT कैंपस में पहुंचा कोरोना… 6 स्टूडेंट पाए गए पॉजिटिव… प्रदेश में 190 नए मरीज मिले…

रायपुर सेजबहार स्थित आईआईटी के कैंपस में कोरोना की दस्तक हुई है। यहां 6 स्टूडेंट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद इन्हें अलग कमरों में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। कैंपस के दूसरे स्टूडेंट्स में इस वजह से थोड़ा डर भी है। इंस्टिट्यूट प्रबंधन ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन करने को कहा है। शुक्रवार को 6 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्टल को सैनिटाइज करवाया गया।
आईआईटी भिलाई का कैंपस रायपुर के सेजबहार में ही है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रजत मोना ने दैनिक भास्कर को जानकारी देते हुए कहा कि 6 स्टूडेंट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। स्टूडेंट्स को गले में खराश की प्रॉब्लम थी। जिसके बाद जांच में उनके सैंपल लिए गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंस्टिट्यूट में न्यू ईयर की पार्टी पर रोक लगा दी गई है। किसी भी तरह के कार्यक्रम फिलहाल नहीं होंगे। स्टूडेंट्स को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। रायपुर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 51 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
शुक्रवार रात तक राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिन भर में 190 नए मरीज मिले। 18 लोग ठीक हुए। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 769 है। प्रमुख शहरों में दुर्ग में 11, राजनांदगांव में 4 कवर्धा में 1, रायपुर में सबसे ज्यादा 51, धमतरी में 1, बिलासपुर में 43, रायगढ़ में 32, कोरबा में 14, जांजगीर-चांपा में 5, सूरजपुर में 9, सुकमा में दो और दंतेवाड़ा में 1 मरीज मिला है।
रायपुर कलेक्टर ने सभी कॉलेज प्रिंसिपल को बुलाया
3 जनवरी से 15 से 18 साल के युवाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर रायपुर के कलेक्टर ने सभी सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल की एक बैठक 1 जनवरी को अपने दफ्तर में बुलाई है। कलेक्टर इस दौरान सभी कॉलेज प्रिंसिपल्स से स्टूडेंट्स का डेटा कलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।
यहां मिलेगी बेड की जानकारी
कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए CHMO ने अस्पताल के मैनेजमेंट की एक बैठक ली है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव, रोकथाम और उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। कोविड-19 मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक वेब पोर्टल बनाया है, जिसका यूआरएल-http://govhealth.cg.gov.in है। यह पोर्टल शासकीय और निजी दोनों अस्पतालों के बेड और सुविधाओं की जानकारी मिलेगी।