देश -विदेशस्लाइडर

पूर्व गृहमंत्री को ED ने जारी किया तीसरा समन… 5 जुलाई को हाजिर होने का आदेश…

मुंबई: पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने तीसरा समन भेजा है. 5 जुलाई को उन्हें जांच के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को उन्हें ईडी ने समन देकर सुबह जांच के लिए बुलाया था. अनिल देशमुख ने अपनी उम्र, स्वास्थ्य और कोरोना का हवाला दिया था और वे हाजिर नहीं हुए थे. उन्होंने अपने वकील से कहलवा भेजा था कि ईडी उन्हें बताए कि उसे क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए. अनिल देशमुख ने 8 दिनों की मोहलत भी मांगी थी.

इधर अनिल देशमुख अचानक आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके इस तरह अचानक दिल्ली जाने से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि वे दिल्ली में इस संबंध में बड़े वकीलों से सलाह लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

मुंबई के बार और रेस्टॉरेंट से 100 करोड़ की वसूली प्रकरण में कुछ दिनों पहले ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें समन भिजवाए थे. पिछले मंगलवार को उन्हें सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन अनिल देशमुख ने प्रत्यक्ष रूप से हाजिर होने में अपनी असमर्थता जताई थी और आग्रह किया था कि उनका जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया जाए. उन्होंने अपने वकील से यह पूछवाया था कि ईडी को जो डॉक्यूमेंट्स चाहिए, उनकी सूची भेजे.

इसके बाद ईडी ने उनसे छह मुद्दों पर जवाब और कागज़़ात मांगे थे. उनसे उनकी और उनके परिवार के नाम सारी संपत्तियों की डिटेल्स मांगी गई थी. पिछले पांच साल के इंकम टैक्स रिटर्न्स से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स मांगे गए थे. उनके पीएस और पीए संदीप पालांडे और कुंदन शिंदे के साथ उनके आर्थिक व्यवहार की विस्तृत जानकारी मांगी थी.

इन दोनों के कन्वर्शेसन की डिटेल्स मांगी थी. नागपुर के साईं शिक्षा संस्थान से अनिल देशमुख के जुड़ाव से संबंधित सारे डिटेल्स मांगे थे. ईडी सूत्रों के मुताबिक इसी संदर्भ में पूछताछ के लिए ईडी ने फिर समन भेजा है और 5 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Back to top button
close