टेक्नोलॉजीयूथस्लाइडर

दो से ज़्यादा लोगों को मैसेज Forward करने पर WhatsApp पूछेगा ये सवाल, नए फीचर से यूज़र्स को Follow करना होगा एक और Step…

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर पेश कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए Stickers रोल आउट किये हैं। अब रिपोर्ट आ रही है कि मैसेजिंग ऐप नए फीचर ‘Forward Preview’ की टेस्टिंग कर रहा है। WaBetaInfo के मुताबिक, इस नए फीचर की बीटा टेस्टिंग जारी है।



‘Forward Preview’ फीचर के ज़रिए यूजर्स किसी मेसेज को भेजने से पहले उसके प्रिव्यू फॉरवर्ड को देख पाएंगे। इसका मतलब है कि यूज़र्स को किसी टेक्स्ट, फोटो, Gif, विडियो या कोई दूसरा कंटेंट भेजने के लिए एक और स्टेप फॉलो करना होगा। ऐसा करने से यूज़र्स किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसे न भेजने या फिर लिस्ट में और लोगों को जोड़ने जैसी बातों के बारे में सोच पाएंगे।कैसे

काम करेगा ये ‘Forward Preview’ फीचर:
इससे यूज़र्स को कंफर्म या कैंसल करने का ऑप्शन चुन सकें। यह प्रिव्यू तब दिखेगा जब आप किसी मेसेज या मीडिया फाइल को दो या उससे ज्यादा कॉन्टेक्ट को भेजेंगे।

आने वाले और भी फीचर्स:
इसके अलावा कंपनी कई और फीचर्स को बीटा वर्जन को टेस्ट कर रही है, जिसमें प्राइवेट रिप्लाई, वेकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स, इनलाइन इमेज और साइलेंट मोड शामिल हैं। प्राइवेट रिप्लाई फीचर के ज़रिए यूज़र्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे। इससे ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूज़र के जानकारी के ग्रुप में एक यूज़र को रिप्लाई कर सकते हैं।



वेकेशन मोड फीचर का मकसद है कि अगर आप वॉट्सऐप से कुछ समय के लिए दूर होना चाहते हैं तो आप कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते हैं और जब आप वापस वॉट्सऐप को चलाएंगे तो आप उस चैट में एक नया मैसेज रिसीव करने के बावजूद अपने आर्काइव पर वापस आ सकेंगे।

यह भी देखें : चाकू दिखाकर लूट को दिया अंजाम, आरोपी अपचारी बालक गिरफ्तार, मोबाईल व 4 हजार रूपए नगद जप्त 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471