Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. राजधानी रायपुर समेत कई स्थानों पर बुधवार देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के 17जिले में ऑरेंज अलर्ट और 11 में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट:

17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

11 जिलों में यलो अलर्ट

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में यलो अलर्ट जारी हुआ है. यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.

बिलासपुर में तेज बारिश से जलभराव (CG WEATHER UPDATE)

बिलासपुर में बुधवार रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. परिजात कॉलोनी और नेहरू नगर के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे घर में रखा सामान डूब गया. लोग पूरी रात जागते रहे. बिजली गुल होने से आधे शहर में ब्लैकआउट रहा और पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई.

बारिश के आंकड़े

बता दें छत्तीसगढ़ में इस महीने 23 दिनों में लगभग 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसमें से 198.2 मिमी बारिश 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हुई. पिछले 24 घंटों में औसतन 12.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. तापमान की बात करें तो बिलासपुर 34.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज हुआ.

बारिश के कहर से गई कई जानें (CG WEATHER UPDATE)

सरगुजा में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं दुर्ग जिले के जमराव एनीकट में 2 नाबालिग पानी में बह गए. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है.
रायपुर के DEO ऑफिस कैंपस में भी पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. रायगढ़ में भी दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई.

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अलर्ट का पालन करें और बारिश के दौरान सतर्क रहें.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471