वायरलस्लाइडर

खुले में शौच गया था ये शख्स, मगरमच्छ ने पकड़ा और चबा डाला…

बहराइच। यूपी के बहराइच में सोमवार को एक तालाब किनारे गए युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ ने युवक के हाथ को जबड़े से जकड़ लिया। युवक के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी भी तरह उसे बचाया जा सका। हालांकि तब तक मगरमच्छ युवक का हाथ चबा गया था। फिलहाल अस्पताल में पीडि़त का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के चिरैया दौलतपुर गांव निवासी बुद्धा का बेटा परमेश्वर धान का खेत देखने गया था। खेत में शौच के बाद वह तालाब में पानी लेने लगा।

इसी दौरान तालाब में मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। बुद्धा का हाथ जबड़े में जकडक़र मगरमच्छ उसे पानी में खींचने लगा। बुद्धा जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ा रहा और शोर मचाने लगा।
युवक के शोर मचाने पर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ के जबड़े से परमेश्वर का हाथ छुड़ाया। इसके बाद लोग उसे लेकर तुरंत अस्पताल भागे जहां उसका इलाज जारी है।

यह भी देखे – मुंबई में लगातार बारिश से बिगड़े हालात, ट्रेनें प्रभावित, स्कूल-कॉलेजों में ताला

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471