Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़रायपुर

बीजेपी बोली सरकार शर्म करो : 4 नवजातों की मौत पर कहा संवेदना और आत्मा मरी है…धिक्कार है…

रायपुर : अबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में चार नवजात शिशुओं की मौत के मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री चंद्राकर ने ट्वीट कर सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। अजय चंद्राकर ने ट्विटर पर लिखा- मुख्यमंत्री जी बच्चे नहीं मरे हैं,,, आपकी और आपके शासन की व्यवस्था की संवेदना और आत्मा मरी है,,,, धिक्कार है,,,,

उल्लेखनीय है कि, सोमवार की सुबह अंबिकापुर मेडिकल कालेज में एक साथ चार बच्चों की मौत की खबर ने प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। मृत बच्चों के परिजनों ने व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल अंबिकापुर में 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मच गया था। ये बच्चे अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती थे।

बिजली गुल होने से मौत का आरोप

देर रात हुई बच्चों की मौत से परिजन आक्रोशित थे। परिजनों का आरोप है कि, बिजली गोल होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, समय से पहले बच्चे जन्में हैं और हार्ट प्रॉब्लम की वजह से वेंटिलेटर में थे। बिजली गुल होने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471