छत्तीसगढ़स्लाइडर

नगरीय निर्वाचन में मतदाताओं का छलका उत्साह…85 प्रतिशत हुआ मतदान…सबसे अधिक मतदान फिंगेश्वर में…109 वर्षीय वृद्धा ने उत्साह से किया मतदान…कलेक्टर धावड़े और एस.पी.आहिरे ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण…

गरियाबंद। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 अंतर्गत जिले के चारों नगरीय निकायों के सभी 60 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण रहा। प्रत्येक पांच साल में होने वाले लोकतंत्र के इस त्यौहार में आम मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर भागीदारी निभा रहे हैं। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी प्रत्येक मतदान केन्द्रों में की गई है।

नगरीय निकायों के सभी वार्डो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं में गजब का उत्साह देखने मिला वहीं मतदान केन्द्र कुम्हारपारा में 109 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता दमयंती कुटारे व्हील चेयर में मतदान करने पहुंची।

उन्होंने कहा कि मैं अपना अधिकार का उपयोग कर रही हूं। इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 में 80 वर्षीय कुमारी बाई ने भी मतदान किया। पुलिस के जवान द्वारा मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में तत्परता से मदद की गई। दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साह से मतदान में भाग लिया।

कलेक्टर श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक एम आर. आहिरे ने नगर पालिका परिषद गरियाबंद के 12 मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों से अपील की।



कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 कुम्हारपारा, वार्ड क्रमांक 13 शीतला मंदिर, वार्ड क्रमांक 9, 14 व 15 प्राथमिक बालक शाला एवं वार्ड क्रमांक 1 व 2 शासकीय बालक हाई स्कूल मतदान केन्द्र, सिविल लाईन स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर मतदान प्रतिशत की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी जे.आर. चौरसिया, तहसीलदार राकेश साहू मौजूद थे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गरियाबंद जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रमेश वर्मा ने फिंगेश्वर के शासकीय प्राथमिक शाला सतनामी पारा में पहुंचकर निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्वाचन में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने को कहा। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन बनाये गये थे, जहां मतदाताओं ने मतदान के पश्चात उत्साह के साथ सेल्फी लिया।

वार्ड नम्बर 14 के मतदाता अजय सिन्हा एवं उनकी पत्नि श्रीमती आरती सिन्हा ने सेल्फी लेकर मतदान का लुत्फ उठाया और सबको मतदान करने का संदेश दिया। नव मतदाताओं ने भी सेल्फी का आनंद लिया और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर किया।


WP-GROUP

जिले के सभी मतदान केन्द्रों में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली अनन्तिम आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक नगर पालिका परिषद गरियाबंद में 82.88 प्रतिशत, नगर पंचायत राजिम में 87 .67 प्रतिशत, नगर पंचायत फिंगेश्वर में 88. 63 प्रतिशत एवं नगर पंचायत छुरा में 78 .73प्रतिशत इस तरह कुल 85 .12 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है।

यह भी देखें : 

आजाद मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष ने किया कार्डियक संस्था का दौरा…डॉ गंभीर सिंह ने किया 100 प्रतिशत सफल एंजियोप्लास्टी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471