अन्य

धमतरी ज़िला के आतिथ्य मे शिव महापुराण का भव्य आयोजन 7-13 जनवरी तक…

 

 

छ.ग प्रदेश माहेश्वरी सभा के आयोजन मे धमतरी ज़िला के आतिथ्य मे शिव महापुराण का भव्य आयोजन 7-13 जनवरी तक किया जा रहा है ।आज से प्रारंभ होने वाली सात दिवसीय शिवपुराण मे पूरे प्रदेश से समाजबंधु कथा का रस लेंगे । गोपाल धर्मशाला मे आयोजित कथा मे स्वामी भास्करानंद जी महाराज अपनी अमृतवाणी से शिवपुराण सुनायेंगे। प्रथम दिन विधिवत् पूजा पाठ शोभायात्रा के साथ कथा प्रारंभ होगी तथा प्रतिदिन पुराण के साथ भजन कीर्तन होगा । सामाजिक बंधुओं के लिए रहने भोजन की व्यवस्था की गई है । विशेष तौर पर कई साधु संतों को आमंत्रित किया गया है । प्रतिदिन विभिन्न चिकित्सा कैम्प का आयोजन कथा स्थल पर किया गया है,जिसमे कई लोग लाभान्वित होंगे । अलग अलग सत्रों मे कई सामाजिक प्रोग्राम आयोजित किया गया है ,जिससे बच्चो से बुजुर्गों तक के लोग हिस्सा लेंगे । प्रदेश एवं धमतरी ज़िला के समाजबंधु पूरी कार्यकारिणी,सभी गठित समितिया शिव महापुराण के सफल आयोजन हेतु प्रयासरत है ।प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मूँदडा एवं ज़िला अध्यक्ष श्रीकिसन सारडा ने सभी को पुराण मे उपस्थित होकर कथा का लाभ लेने की अपील की है ।

 

उक्ताश्य की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी विष्णु सारडा ने दी ।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471