
जिस प्रकार प्रदेश भर में कोरोना अपने पैर पसर रहा है और सरकार ने आदेश जारी किया था की सभी शैक्षणिक संस्थान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। इस नियम का उलघन करते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल में बच्चो को बुला कर प्रैक्टिकल एग्जाम लिए जा रहे है।
जिसको लेकर पालकों की परेशानी बढ़ रही है स्वामी विवेकानंद स्कूल के शिक्षक भी काफी परेशान है। सोशल डिस्टेंसींग की धाजिया उड़ाई जा रही है। बच्चे शिक्षक पालक सभी इस वजह से परेशान है।
स्कूल के प्राचार्य से बात करने पर पालकों को गुम्हरा किया जा रहा है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे का विरोध करते हुए निगम के अधिकारीयों पर लापरवाह पूर्वक इस मामले को अनदेखा करने का आरोप लगाया है।
कार्यकर्ताओं की मांग है की विवेकानंद स्कूल के पर करवाही होनी चाहिए वो अधिकारी अपनी आंखे बंद कर बैठे हुए है उनको होस में आकर नियम अनुसार स्कूल पे चलानी कारवाही करनी चाहिए। अगर किसी स्टूडेंट या शिक्षक को कुछ होता है हो इसकी जिमेदरी स्वामी विवेकानंद पर है होगी।