ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

70 साल के हुए PM मोदी… जानें क्यों खास होती है 17 सितंबर को जन्मे लोगों की कुंडली…

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था. पिछले सात सालों में मोदी की लोकप्रियता ना सिर्फ देश, बल्कि दुनिया में भी बढ़ी है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने पीएम मोदी की कुंडली और राजयोग से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें बताई हैं.



पीएम मोदी की जन्म तिथि 17 सितंबर है. इस तिथि को सूर्य कन्या राशि में होता है. ऐसे लोग जेंडर को तरजीह नहीं देते, बल्कि व्यक्तित्व में भरोसा रखते हैं. कार्य में दक्ष होते हैं.

कन्या बुध की उच्च राशि है. वाक्पटुता ऐसे जातकों का स्वाभाविक गुण होता है. भाषण आदि में निपुण होते हैं. व्यवहारिक होते हैं. भावनात्मकता पर नियंत्रण होता है.

17 का अंक सूर्य शनि और केतु का सूचक है. स्वयं में न्यायप्रिय और शुभ अंक है. प्रशासन प्रबंधन के साथ आम लोगों से गहरा नाता रखते हैं. अच्छे प्रशासक और जन नायक होते हैं. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका प्रमाण हैं.

इस तारीख को जन्मे जातकों को सफलता अक्सर जीवन के उत्तरार्ध में प्राप्त होती है. भाग्योदय 32 वर्ष के आस-पास या बाद में होता है.



ऐसे जन गंभीर भारी और महत्वपूर्ण कार्यों को भी सहजता से कर सकने की क्षमता रखते हैं. उच्च मनोबल की स्थिति में यह असंभव को संभव कर सकते हैं. उत्साह और सकारात्मकता का साथ हर हाल बनाए रखना इनके लिए हितकर है.

इन्हें प्रतिष्ठा प्रसिद्धि के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है. मेहनत और लगन से जगह बनाने में सफल होते हैं. स्वभाव थोड़ा डॉमिनेटिंग होता है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471