छत्तीसगढ़स्लाइडर

कुलेश्वर महोदव के दर्शन-पूजन और संत समागम के साथ आज समाप्त होगा राजिम मेला…

रायपुर। अंचल के प्रसिद्ध राजिम मेला का आज महाशिवरात्रि पर्व के साथ समापन होगा। इधर राजिम पुन्नी मेला में चल रहे संत समागम का भी आज अंतिम दिन है। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह से ही राजिम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

माघ पुन्नी से प्रारंभ होने वाला यह मेला महाशिवरात्रि तक चलता है। आज 4 मार्च को पूरे प्रदेश में महाशिवरात्रि पर्व की धूम है। राजिम के प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। राजिम मेला में शामिल होने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओं का जत्था राजिम पहुंचता रहा।





WP-GROUP

मान्यता के अनुसार राजिम में माता सीता ने स्वयं अपने हाथों से इस शिवलिंग को बनाया और स्थापित किया था। इसी तरह वनवासकाल के दौरान लक्ष्मण जी ने खरौद जिला जांजगीर-चांपा में तथा भगवान श्रीराम ने रामेश्वरम में शिवलिंग स्थापित किया था।

इधर राजिम में प्रतिवर्ष लगने वाले मेले का आज अंतिम दिन है। माघ पूर्णिमा से प्रारंभ होने वाला यह पर्व लगातार चलता है और महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही यह मेला समाप्त होता है। राजिम मेले के समापन के पूर्व यहां संत समागम प्रारंभ होता है। इसमें देश भर के साधु-संत राजिम में एकत्रित होते हैं, संत समागम का भी आज मेले के साथ समापन होने जा रहा है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: हठकेश्वर व बूढ़ेश्वर महादेव सहित शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़…महाशिवरात्रि पर किया गया जलाभिषेक-दुग्धाभिषेक…

Back to top button