
बीजापुर: शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुंहर दुआर के क्रियान्वयन के निर्देश जारी होते ही जिले में मोहल्ला क्लास की कवायद शुरू कर दी गई है। सत्र के शुरुवाती दौर मे ही जिले के चारों ब्लॉक में 800 मोहल्ला क्लास शिक्षकों के जरिए संचालित करना शुरू कर दिया है।
मोहल्ला क्लास को लेकर पालकों और बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रारंभिक दौर में ही मोहल्ला क्लास के जरिए तकरीबन 30 हजार बच्चे जुड़ चुके हैं, जिन्हे एक महीने का सेतु पाठ्यक्रम से शिक्षा देने की शुरुआत की गई है।
मोहल्ला क्लास को नियमित संचालन करने व सफल बनाने डीईओ प्रमोद ठाकुर ने सभी बीइओ, बीआरसी, प्राचार्य और संकुल समन्वयकों को नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने के निर्देश दिए गये हैं।





