
रायपुर। भूपेश बघेल का सरकार पर विकास को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं। ट्वीटर पर आए दिन वे कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने पत्थरगड़ी को टारगेट करते हुए लिखा है कि पत्थरगड़ी विकास का दावा करने वाली रमन सरकार के गले की फांस है। आदिवासी कह रहे हैं कि विकास नहीं हुआ, क्योंकि सरकार ने पांचवीं अनुसूची और पेसा कानून को लागू नहीं किया और सरकार शुतुरमुर्ग की तरह सड़कों और बिल्डिंगों के पीछे अपना मुंह छिपाए सोच रही है कि विकास हो गया।
आदिवासियों की बात तो रमन सिंह को इसलिए भी सुननी चाहिए, क्योंकि वे आदिवासी मंत्रणा परिषद के पदेन अध्यक्ष हैं और पिछले 15 सालों में परिषद की एक भी बैठक नहीं हुई है
पीसीसी चीफ ने धड़ाधड़ तीन ट्वीट किया। तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हम कह रहे हैं कि विकास की चिडिय़ा लापता है तो इसकी ठोस वजहें है। रमन सिंह जी अपनी विकास यात्रा पत्थरगड़ी वाले किसी गांव से शुरु करें और उचित समझें तो हमें भी आमंत्रित कर लें, हम साथ में विकास देख लेंगे। अंत में उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी लिखा है कि विकास चोरी हो गया है।
यहाँ भी देखे – भूपेश बघेल ने कहा, कमीशनखोरी के मठाधीश मदिरापान अंत्योदय योजना के जनक, जमीन पर उतरें और विकास खोजकर दिखाएं