Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING (छत्तीसगढ़) : पार्षद के भतीजे की सूटकेस में मिली लाश… 6 दिन से था लापता…

रायपुर। रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने सूटकेस में एक शव बरामद किया है। शव पार्षद अंजलि राधेश्याम विभार के भतीजे की बताई जा रही है। खम्हारडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि मृतक जतिन 9 फरवरी से गायब था, जिसके 6 दिन बाद अब उसकी लाश चंडी नगर स्थित एक कुएं में बंद सूटकेस के अंदर मिली है।

जतिन के दोस्त राहुल दुर्गे ने बताया कि जतिन के गायब होने के ठीक 1 दिन पहले वह पैसों की ज़रूरत के चलते उसके पास गाड़ी गिरवी रखाने पहुंचा था जहां राहुल में उसकी मदद करते हुए जतिन को मोपेड गाड़ी को एक परिचित के पास 6 हज़ार रुपयों में गिरवी रखवाया था।

जतिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खमतराई थाना पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने जतिन के कई परिचितों व मित्रो से थाने बुला पूछताछ भी की।

फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।मौके पर पहुँची एफएसएल की टीम स्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है।

Back to top button