छत्तीसगढ़स्लाइडर

केन्द्रीय संयुक्त सचिव रबीन्द्र अग्रवाल ने किया…तेलीबांधा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण…तालाबों के पुनर्जीवन व शुद्धिकरण के लिए नगर निगम, स्मार्ट सिटी के प्रयासों की सराहना

रायपुर। केन्द्रीय संयुक्त सचिव रबीन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को तेलीबांधा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाबों के शुद्धिकरण के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस पहल की तारीफ की और इस तरह की परियोजना को शहरी क्षेत्रों की मुख्य जरूरत बताया।

अग्रवाल केंद्र सरकार की जलशक्ति अभियान के अंतर्गत रायपुर जिले में संचालित कार्ययोजनाओं के निरीक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के भ्रमण पर आज राजधानी पहुंचे हैं।जल शुद्धिकरण, जल संरक्षण, और भू गर्भीय जल स्तर को बढ़ाने तेलीबांधा प्रोजेक्ट को नवाचार मानते हुए।



उन्होंने तेलीबांधा परियोजना को देश भर में एक माडल के रुप में चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और रायपुर नगर निगम देश भर में ऐसा पहली नगरीय निकाय है जिसने भू जल संरक्षण व आम निस्तारी के लिए एक साथ 45 तालाबों के संरक्षण और शुद्धिकरण की ठोस कार्ययोजना निर्धारित की है।

इस दौरान रविन्द्र अग्रवाल के साथ रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त अविनाश भोई और भेल के परियोजना विभाग के उप महाप्रबंधक थोरात सीएल, जल संसाधन विभाग ,नगर निगम,स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद थे।


WP-GROUP

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंधक प्रमोद भास्कर ने इस संयंत्र में नालों से बहकर आने वाले पानी की शुद्धिकरण संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में अग्रवाल को विस्तार से बताया। उन्होंने संयंत्र के विभिन्न हिस्सों तथा उनकी कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि इस तरह का एसटीपी बूढ़ा तालाब के पास भी स्थापित किया जा रहा है। उन्हें अवगत कराया गया कि रायपुर के 48 तालाबों को पुनर्जीवित किए जाने हेतु प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अग्रवाल ने तालाबों के पुनर्जीवन व शुद्धिकरण के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी के प्रयासों की सराहना की।

यह भी देखें : 

बीज बुआई महापर्व में दो लाख लोगों ने लिया हिस्सा…6 हजार 400 नग सीड बॉल का हुआ उपयोग…एक दिन में 52 हजार 900 किलोग्राम फलदार एवं सब्जी बीज का छिड़काव

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471