देश -विदेशस्लाइडर

फिश प्रोसेसिंग यूनिट में बड़ा हादसा… टैंक में गिरे मजदूर को बचाने बाकी उतरे… दम घुटने से पांच की मौत…

मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा हुआ है। फिश प्रोसेसिंग यूनिट में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने इसकी जानकारी दी है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये हादसा मंगलुरु के विशेष आर्थिक क्षेत्र में श्री उल्का एलएलपी में स्थित फिश प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ है। हादसा बीती शाम का बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक मजदूर कचरा संग्रह टैंक के अंदर गिर गया और बेहोश हो गया।

उन्होंने आगे बताया, ‘टैंक में गिरे मजदूर को बचाने के लिए सात और मजदूर नीचे उतरे। नीचे उतरने पर बाकी मजदूर भी बेहोश हो गए। किसी तरह सभी मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला और एजे अस्पताल में पहुंचाया गया। बीती रात दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। सोमवार सुबह दो और मजदूरों ने दम तोड़ दिया।’

पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे सभी मृतक
सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। बाकी तीन मजदूरों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

केस दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि मामले में मैनेजर और सुपरवाइजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। प्रोडक्शन मैनेजर रूबी जोसेफ, एरिया मैनेजर कुबेर गाडे और सुपरवाइजर मोहम्मद अनवर और फारुख को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि ये एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है क्योंकि पांच लोगों की जान चली गई है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471