(बड़ी खबर) कोरोना : संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने बड़ी कार्रवाई…इन चार शहरों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश…सरकारी कर्मचारियों के लिए…

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.
वहीं दिल्ली सरकार ने मॉल को बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले रेस्तरां को बंद करने का फैसला किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. उद्धव सरकार ने चार शहरों पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। इन शहरों में 31 मार्च तक बंद रहेगा. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे।
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन को खत्म करने के वास्ते दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में कोरोना वायरस का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन खत्म कराने के लिए याचिका दायर की गई है. शीर्ष अदालत इस मुद्दे पर 23 मार्च को सुनवाई करेगी।