छत्तीसगढ़स्लाइडर

बिरगांव परिक्षेत्र दवा विक्रेता संघ ने किया महिलाओं का सम्मान…सचिव लोकेश साहू ने कहा…संकोच नहीं निसंकोच रखे अपनी बात…महिलाओं को है पूरा अधिकार…

रायपुर। बिरगांव परिक्षेत्र के दवा विक्रेता संघ ने विभिन्न वर्ग के महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीफल एवं साल भेंट कर महिला शक्तियों का सम्मान किया गया। जिसमें श्रीमती नंदू भारती चंद्राकर पार्षद ,श्रीमती अनीता साहू पार्षद, श्रीमती सुनीता बंजारे पार्षद, श्रीमती सुरेखा बंजारे पार्षद ,श्रीमती दुर्गा ओम प्रकाश साहू पार्षद ,कुमारी जूली साहू फार्मासिस्ट, श्रीमती सुशीला गुप्ता दवा व्यवसायी, श्रीमती ललिता देवांगन दवा व्यवसायी ,सुश्री विनीता चंद्राकर वाणिज्य कर अधिकारी, श्रीमती प्रेमलता देवांगन पूर्व धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष एवं बिरगांव परिक्षेत्र के अन्य महिला संगठन का भी स्वागत सम्मान किया गया।



दवा विक्रेता संघ बिरगांव के अध्यक्ष नंद लाल देवांगन ने बताया कि हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा क्योंकि नारी शक्ति के बगैर हम सब अधूरे हैं, और कहीं ना कहीं हमारे व्यवसाय में महिलाओं का भी बहुत बड़ा योगदान होता है ,कार्यक्रम का संचालन परमानंद पटेल एवं कोषाध्यक्ष विकास ने किया। इस कार्यक्रम में बिरगांव परक्षेत्र के केमिस्ट गोवर्धन चंद्राकर को छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डृगिसट एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर संस्था की ओर से सम्मान किया गया!


WP-GROUP

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के सचिव लोकेश साहू थे। कार्यक्रम में परिक्षेत्र के सभी केमिस्ट एवं स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे। लोकेश साहू ने कहा कि महिलाओं को हर जगह अपनी बातें रखनी चाहिए, किसी भी प्रकार की संकोच नहीं करनी चाहिए। उनकी बातें मन में ही रह जाती है और जो वह करना चाहती हैं नहीं कर पाती ,आगे बढऩे के लिए निसंकोच अपने विचार रखना अति आवश्यक हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: क्षेत्रीय विधायक विकास की पहल…आम लोगों को मिली सौगात…खुला हमर अस्पताल…स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ…उपाध्याय ने कहा बड़ी अबादी को मिलेगा फायदा…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471