ट्रेंडिंगवायरल

झमाझम बारिश, सावन में भगवान शिव पर लिपटे दिखे नाग… देख लोग बोले- जय हो बाबा भोलेनाथ… Viral VIDEO…

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व है. इस माह में शिव पूजन से हर मनोकामना पूरी होती है. ऐसा कहा गया है कि इंसान ही क्या, जीव-जंतु भी इस माह भगवान शिव का पूजन करते हैं. अगर आपको यकीन न हो तो ये वायरल वीडियो देख लीजिए.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि एक मंदिर है. यहां भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है. इस प्रतिमा के ऊपर नागदेव फन फैलाकर बैठे हैं.

नाग काफी बढ़ा है, करीब-करीब 5 फुट लंबा लग रहा है. वीडियो देखकर समझ आता है कि इसे स्थानीय लोगों ने बनाया है. वीडियो तब वायरल होना शुरू हुआ जब इसे IFS Susanta Nanda ने शेयर किया. उन्होंने कैप्शन दिया,

When heaven & earth meetsFolded hands
One of the biggest that I have come across.Can anyone explain why does this happen?

देखें वीडियो-

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471