छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: वन विभाग ने जप्त किए 170 सागौन व अन्य लकड़ी के चिरान…

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मो.अकबर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत छापामार कार्रवाई निरंतर जारी है। इस तारतम्य में 28 नवंबर को ग्राम बिजातीपाली तथा तिलाईपाली में विभागीय टीम ने दो घरों में तलाशी कर लगभग एक लाख रूपए कीमत के सागौन, खम्हार तथा शीशम लकड़ी के चिरान की जब्ती की है। इनमें 143 सागौन, 26 तथा 4 नग शीशम लकड़ी के चिरान शामिल है।

गौरतलब है कि विगत 27 नवम्बर को वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत ग्राम पोड़ापाली तथा बिजातीपाली में विभागीय टीम की छापामार कार्रवाई में लगभग 2 लाख 25 हजार रूपए की कीमत के सागौन चिरान तथा लट्ठा जब्त की गई थी। मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक के दिशा-निर्देशन तथा वन मण्डलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में उप-वनमंडलाधिकारी सरायपाली ए.के. विन्ध्यराज के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा आज दोनों ग्राम तिलाईपाली तथा बिजातीपाली के 2 अलग-अलग घरों में तलाशी ली गई।

आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सरायपाली के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार पैंकरा, अनिल प्रधान, सतीश कुमार पटेल, योगेश्वर कर आदि विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471