Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

छत्तीसगढ़ को बड़ी जिम्मेदारी: राष्ट्रीय DG-IG सम्मेलन पहली बार राज्य में, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

रायपुर। छत्तीसगढ़ पहली बार राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित DG-IG सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन दिसंबर में आयोजित किया जाएगा, जिसकी संभावित स्थल नया रायपुर स्थित IIM परिसर होगा।

सम्मेलन की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इससे पहले यह सम्मेलन असम, गुजरात, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के ग्वालियर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा में हो चुका है। अब छत्तीसगढ़ को इस महत्वपूर्ण आयोजन का अवसर मिला है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

Back to top button