छत्तीसगढ़

खाद के लिए फसाद… नहीं मिली डीएपी खाद तो किसानों ने किया हंगामा, सोसाइटी में रखे कम्प्यूटर को तोड़ा…

कबीरधाम जिले के सेवा सहकारी समितियों मेंं खाद के लिए बवाल जारी है। अब रणवीरपुर समिति से मामला सामने आया है, जहां डीएपी खाद न मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। सोसायटी में तोड़फोड़ की गई। कम्प्यूटर सिस्टम उठाकर पटक दिए गए। आरोप है कि गोदाम में डीएपी खाद उपलब्ध होने के बाद भी चहेतों को पहले दिया जा रहा है। जबकि लाइन में लगे किसानों को इंतजार करते रहते हैं।

सहकारी समिति रणवीरपुर में 1 अगस्त को करीब 500 बोरी डीएपी खाद आई थी। खाद के लिए सुबह से ही किसानों की भीड़ लग गई। लाइन में लगकर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन पीछे समिति के कर्मचारी अपने चहेतों को डीएपी खाद पहले बांट दिए। लाइन में लगे किसानों को इस बात पर गुस्सा आ गया और हंगामा शुरू कर दिए। ग्राम जमुनिया से आए किसान संतोष धुर्वे ने तो हद ही कर दी। टेबल पर रखे कम्प्यूटर का मॉनिटर उठाया और पटक कर तोड़ दिया।

Back to top button
close