Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रतनपुर नगर पालिका में अध्यक्ष को हटाने की जाएगी वोटिंग… छत्तीसगढ़ में पहली बार राइट टू रिकॉल… 31 दिसंबर को करेंगे VOTE… EVM में रहेंगे दो निशान… एक अध्यक्ष और दूसरा खाली कुर्सी का…

बिलासपुर। जनता द्वारा चुनी गई अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए बिलासपुर संभाग में पहली बार किसी निकाय में राइट टू रिकॉल का प्रयोग किया जाएगा। निर्वाचित अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रदेश में बिलासपुर जिले की रतनपुर नगर पालिका की अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी को वापस बुलाने के लिए वहां के नागरिक अधिकार का उपयोग करेंगे। इसकी अधिसूचना अगले 12 दिसंबर को जारी की जाएगी। वापस बुलाने के लिए मतदान 3 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है।

रतनपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी को उनके पद से वापस बुलाए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है, इसके तहत मतदान किया जाएगा।



राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव जिनेविवा किंडो के अनुसार रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाने संबंधी मतदान की सूचना का प्रकाशन 12 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे प्रकाशन किया जाएगा।

इसी दिन मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा साथ ही प्रति का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए मतदान 31 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। इसकी मतगणना और परिणाम की घोषणा 3 जनवरी 2019 को सुबह 9:00 बजे किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद रतनपुर की अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाए जाने के लिए होने वाले मतदान ईवीएम से होगा। इसमें 2 दिन रहेंगे एक अध्यक्ष का और दूसरा खाली कुर्सी का रहेगा।



रतनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने पर वहां के नागरिकों ने अध्यक्ष के खिलाफ राइट टू रिकॉल का प्रस्ताव कलेक्टर को दिया। इस प्रस्ताव की पुष्टि करके राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया था।

इस बीच राइट टू रिकॉल के खिलाफ अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद रिकॉल के प्रस्ताव को सही मानते हुए अध्यक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट के आदेश पर राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए अधिकार के तहत यह कार्यक्रम जारी किया गया है।

यह भी देखें : नगर पालिका में कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार, BJP ने रैली निकालकर जताया विरोध, कार्यालय में लगाया ताला

Back to top button
close