
रायपुर। कृषि विभाग के अधिकारी संयुक्त संचालक रियाजुद्दीन खान को शनिवार को जिला न्यायालय में न्यायाधीश जितेन्द्र जैन की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 9 फरवरी तक न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रियाजुद्दीन को छत्तीसगढ़ पुलिस भोपाल से लेकर आई है। 20 जुलाई को 2015 को को छापेमारी की थी। उनके पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी। जिसके बाद अंदाजा लगाया गया था, जो संपत्ति मिली है वह उनकी आय से कई गुना है। आठ जनवरी 2018 को उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया था, लेकिन रियाजुद्दीन पेशी में नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। शनिवार को उन्हें भोपाल से गिरफ्तार करके रायपुर लाया गया।