छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बेमौसम बारिश ने फीका किया दीवाली बाजार…आज भी शाम-रात तक बारिश के आसार…

रायपुर। रविवार को शाम को अचानक हुई बेमौसम बारिश के चलते जहां सोयाबीन,धान एवं सब्जी की फसल खेतों में पानी भरने के कारण बर्बाद हुई वहीं एन दीपावली के समय पानी गिरने से संडे बाजार में प्रति सप्ताह व्यापार के लिए आने वाले व्यापारियों की ग्राहकी बिगडऩे से दीपावली की रौनक फीकी हो गई।



अचानक हुई बारिश देर रात तक होती रही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी शाम रात तक दक्षिण क्षेत्र के मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।
WP-GROUP

ज्ञातव्य है कि उक्त बारिश के चलते प्रदेश के अनेक हिस्सों में पानी गिरने से आवाजाही सडक़ों पर पानी भरने के कारण प्रभावित हुई। शहर की सडक़ों में पानी भरने के कारण दोपहिया वाहन चालक प्रभावित हुए वहीं निचली स्तर की बस्तियों में घरों में पानी भरने से रहवासी परेशान होते रहे।

यह भी देखें : 

Reliance Jio ने दिया एक और झटका…बंद कर दिए ये रिचार्ज पैक…

Back to top button
close