छत्तीसगढ़स्लाइडर

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 06 गिरफ्तार…1 लाख 45 हजार रुपये जब्त…

रायपुर: आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने की सूचना पर पुलिस छापामारकर 6 नग मोबाईल व 1 लाख 45 हजार रुपये नगदी जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को रात 7 बजे के आस-पास खमतराई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर महात्मा गांधी होटल डब्लू आरएस कालोनी में आईपीएल क्रिकेट मैच में इंटरनेट के माध्यम से सट्टा खिलाने की सूचना पर छापामारकर रेड की कार्रवाही कर घेराबंदी कर पकड़ा गया

नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेश्वर सिन्हा 23 वर्ष पिता सुशील सिन्हा, शुभम शर्मा 24 वर्ष पिता कृष्ण कुमार सिन्हा , गणेश राव 23 वर्ष पिता सन्यासी राव , मंगलेश सिंह 22 वर्ष पिता एस व्ही सिंह , सोनी वर्मा 29 वर्ष पिता व्ही आर वर्मा , हरीश खान 24 वर्ष पिता जे ए खान निवासी खमतराई का रहने वाला बताए

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 06 नग मोबाईल फोन तथा 1 लाख 45 हजार रुपये नगदी एवं सट्टा पट्टी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4(क) के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close