
जगदलपुर: जिले के नगरनार इस्पात सयंत्र में काम करने वाले कर्मचारी जो ग्राम चोकावाड़ा में 30 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को जांच में 09 कोरोना पॉजिटिव के मिलने की सूचना दी गई थी। नगरनार इस्पात सयंत्र में लगभग 13 हजार के कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद एनएमडीसी प्रबंधन में भी हडकंप मच गया है। नगरनार इलाके में ही चलने वाले डीएवी स्कूल में भी एक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य शासन ने अब कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश जारी किया है। इसके तहत अब जगदलपुर हवाई अड्डे पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की निर्धारित एसओपी के तहत कोविड जांच की जाएंगी। साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की भी जांच की जाएगी। इसमें विशेष तौर पर दिल्ली, मुंबई से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जाएगी।
बस्तर जिले के सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि नगरनार इलाके और चोकावाड़ा में रहने वालों पिछले कुछ समय में कई लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके लिए यहां अधिक से अधिक जांच करने पर ध्यान दिया जा रहा है, कोरोना जांच के लिए टीमें तैनात है। उन्होने कहा कि बस्तर में कोरोना को पैर पसारने नहीं दिया जाएगा।