
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जब रविवार की रात घरों की लाइट बंद कर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल का टॉर्च जलाकर रोशनी कर रहे थे। ठीक इसी वक्त कुछ जुआरी सरकंडा क्षेत्र में मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर जुआ खेल रहे थे, पुलिस को इसकी जानकारी हुई, तो घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
देश में लॉक डाउन चल रहा है, और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है, जिसका फायदा उठाकर मौर्य कॉन्प्लेक्स की छत पर जुआ खेलते हुए ताश पर दांव लगा रहे 5 जुआरियों को सरकंडा पुलिस ने धर दबोचा है। जुआ खेलने की सूचना पर सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे और अन्य पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा, और मौर्य कॉम्प्लेक्स की छत पर जुआ खेल रहे प्रभात चौक चिंगराजपारा निवासी बाला सिंह उर्फ अमर सिंह, कतियापारा निवासी अक्षय आनंद, रामायण चौक निवासी सचिन साहू, देवन चौक चिंगराजपारा निवासी कोमल निषाद और चांटीडीह निवासी लाल पटेल को पुलिस ने पकड़ा जिनके पास से फड़ और 23,550 रुपये जप्त किए गए ।यह लोग मोमबत्ती की रोशनी में ताश खेल रहे थे। इससे पहले भी बाला सिंह ठाकुर के खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज है।