छत्तीसगढ़सियासत

रमन सरकार के आबकारी विभाग और डिस्टीलरी मालिकों की मिलीभगत…पूरे राज्य में शराब के परिवहन और क्रय विक्रय पर लगाए पाबंदी-त्रिवेदी

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन सहित धरसींवा, सांकरा, भाठापारा, बलौदाबाजार और पूरे प्रदेश में अवैध शराब पकडाने की बड़ी संख्या में हो रही घटनाओं की कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि शराब पकडऩे की सभी घटनाओं में जो शराब की बोतलों से भरे सील पैक कार्टून बरामद हुए हैं उससे स्पष्ट है कि यह पूरा काम रमन सरकार के आबकारी विभाग और डिस्टीलरी मालिकों की मिलीभगत से किया जा रहा है। सभी मामलों में जप्त हुई शराब बिना होलोग्राम बिना डिस्टीलरी के कागजों के मिली है। इससे स्पष्ट है कि डिस्टलरी ने यह माल बिना टैक्स के और बिना एक्साइज ड्यूटी के निकाला है

यह मामला सीधे-सीधे एक्साइज ड्यूटी और टैक्स चोरी का मामला है। बिना होलोग्राम के डिस्टलरी से शराब निकलना एक बेहद गंभीर अपराध है और यह काम बिना सरकारी तंत्र के मिलीभगत के संभव ही नहीं है। निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में सरकारी शराब इस तरीके से बांटना एक निर्वाचन अपराध है, जो छत्तीसगढ़ में खुलेआम जारी है। कांग्रेस मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से सरकारी शराब दुकानों से शराब बेचने डिस्टीलरी से शराब निकालने और पूरे राज्य में शराब के किसी भी प्रकार के परिवहन और क्रय विक्रय पर पाबंदी लगाई जाए।

यह भी देखे : मोदी पर पलटवार, चुनाव हारने की घबराहट…मोदी, रमन ने प्रचार के अंतिम दिन लिया झूठ का सहारा-शैलेश नितिन त्रिवेदी

Back to top button
close