छत्तीसगढ़स्लाइडर

शराब पीने से मना करने पर शराबी ने पत्नी को मारा चाकू… मामला दर्ज…

रायपुर: शराब पीने मना करने पर शराबी ने पत्नी को चाकू मारकर चोट पहुंचाया। मामले की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गोपालनगर गुढिय़ारी रायपुर निवासी ममता साहू 34 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 26 मई को प्रार्थी का पति कमल साहू ड्यूटी घर 02 पौव्वा शराब लेकर आया। शराब पीने मना करने पर गाली-गलौच कर प्रार्थिया को सब्जी काटने की चाकू से कान के पास मारकर चोट पहुंचाया।

तथा बच्चों द्वारा छोड़ाने पर उनके साथ भी मारपीट किया। अस्पताल में उपचार कराने के बाद घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,324,323 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close