
रायपुर। 11 मार्च की सफल सभा के पश्चात राज्य समिति के प्रमुख सदस्यों की बैठक विगत 29-30 मार्च को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी के निवास, नयी दिल्ली में हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर गम्भीर मंथन हुआ। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें चुनाव लडऩे के लिये पार्टी का प्रत्येक विधानसभा में बूथ स्तरीय संगठन अनिवार्य है। केंद्रीय नेतृत्व पूरी ताकत के साथ चुनाव लडऩे के लिये बेहद गम्भीर है। प्रदेश प्रभारी श्री गोपाल राय जी प्रतिदिन राज्य समिति के सदस्यों से घर घर जाबो अभियान के तहत मण्डल अध्यक्ष / उपाध्यक्ष की नियुक्ति, वाल राइटिंग, विधानसभा पदाधिकारियों की अभियान में भागदारी की समीक्षा करते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष/उपाध्यक्ष की नियुक्ति और कम से कम 200 स्थानों पर हर विधानसभा क्षेत्र में वाल राइटिंग का कार्य 20 अप्रैल तक हर हालत में पूरा कर लिया जाये।
22 अप्रैल को घर घर जाबो अभियान के समापन के अवसर पर प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी अम्बिकापुर में उपस्थित होकर हम सबका उत्साहवर्धन करेंगे। 23 अप्रैल को सभी 90 विधानसभा में संगठन विस्तार की गोपाल जी समीक्षा करेंगे जिसमे प्रदेश के सभी 90 विधानसभा समिति के सदस्यों की अनिवार्य होगी। मण्डल अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष की सभी विधानसभा के सभी मंडलों में नियुक्ति होने की स्थिति में प्रत्याशियों की घोषणा और अरविंद केजरीवाल का छत्तीसगढ़ में आगामी कार्यक्रम तय किया जायेगा। 22 अप्रैल की अम्बिकापुर रैली को सफल बनाना अत्यंत आवश्यक है । इस हेतु लगातार बैठकें लोकसभा स्तर पर प्रभारी संगठन मंत्री ले रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य कार्यकरिणी से प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर, प्रदेश सह-संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र दुग्गड़, यूथ विंग अध्यक्ष डॉ सौरभ निर्वाणी और कोषाध्यक्ष अनिल सिंह 17 अप्रैल को बैकुण्ठपुर में दोपहर 2 बजे,अम्बिकापुर में शाम 6 बजे और 18 अप्रैल को कुनकुरी में विधानसभा पदाधिकारियों सेक्टर- मण्डल अध्यक्ष सहित की बैठक लेंगे । इस बैठक में अम्बिकापुर की सभा की तैयारियों पर चर्चा होगी।
यह भी देखे – वरिष्ठ की जगह कनिष्ठ को दे दी गई पदोन्नति, शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने जताया रोष, पदोन्नति निरस्त