खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
EXCLUSIVE VIDEO: सुकमा में शहीद जवान, देखें फोटो

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित सुकमा जिले में नक्सवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवान शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है।
शहीद हुए जवान –
रामकृष्ण सिंह तोमर – ए एस आई
अजय कुमार यादव – आरक्षक
मनोरंजन लेंका – आरक्षक
जितेंद्र सिंह – आरक्षक
शोभित कुमार शर्मा – आरक्षक
लक्ष्मण – आरक्षक
मनोज सिंह – आरक्षक
धर्मेंद्र सिंह – वाहन चालक
चंद्र यह एस – आरक्षक
यहाँ भी देखे – VIDEO: मुख्यमंत्री रमन और केंद्रीय मंत्री अहीर ने दी जवानो को श्रद्धांजलि