छत्तीसगढ़ के यात्रियों को राहत: दुर्ग-पटना के बीच 6 जुलाई से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 27 स्टेशनों पर होगा ठहराव

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मानसून सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुर्ग और पटना के बीच 6 जुलाई से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1008 बर्थ और 21 कोचों के साथ चलाई जाएगी, जिसमें 2 एसी थ्री, 13 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एलआरडी कोच शामिल हैं।
ट्रेन का संचालन और समय
* गाड़ी संख्या 08795: दुर्ग से पटना के लिए
* चलने की तारीखें: 6, 13, 20 और 27 जुलाई
* समय: दोपहर 1.15 बजे दुर्ग से प्रस्थान
* गाड़ी संख्या 08796: पटना से दुर्ग के लिए
* चलने की तारीखें: 7, 14, 21 और 28 जुलाई
* समय: शाम 5.15 बजे पटना से प्रस्थान
कुल 27 प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन को दुर्ग और पटना के बीच यात्रा के दौरान 27 स्टेशनों पर रोका जाएगा। इनमें शामिल हैं:
रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, कतरासगढ़, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतवा, पटना साहेब, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना।
बिलासपुर आगमन का समय
* दुर्ग से रवाना होने के 2.40 घंटे बाद यह ट्रेन शाम 3.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
* वहीं, पटना से चलकर आने वाली ट्रेन 23 घंटे 10 मिनट की यात्रा के बाद शाम 7 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी बदलाव या अतिरिक्त जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक पूछताछ केंद्र या वेबसाइट से संपर्क करें।