वायरल

दर्द से परेशान इस शख्स के पेट में ‘गर्भाशय’ देकर दंग रहे गए डॉक्टर…हार्निया के इलाज के लिए हुआ था भर्ती…

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में रहने वाले 50 वर्षीय शरीफ अली के पेट में कभी-कभी दर्द होता था। दर्द को दूर करने वाली दवाइयों का असर भी नहीं होता था तो कभी-कभी कुछ दवाओं से दर्द में आराम भी आ जाता था।

शरीफ अली को लगा की पेट में हर्निया की परेशानी के कारण दर्द होता है। जब पेट में दर्द असहनीय हो गया तो वह हरदोई के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए। जहां दर्द के मूल कारण तक पहुंचने के लिए डॉक्टरों ने कुछ परीक्षण किए। ऐसे में चिकित्सा जगत में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है।



बताया जा रहा है कि हार्निया का ऑपरेशन कराने आए शरीफ अली के पेट में डॉक्टरों को महिला प्रजनन अंग ‘बच्चेदानी’ नजर आई। डॉक्टरों को इसका पता तब चला जब उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित ऑपरेशन करके उनके पेट में मौजूद महिला अंगों को निकाल दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा मामला उन्होंने पहली बार देखा है।
WP-GROUP

हर्निया के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर विनीत वर्मा ने उनके पेट का जब अल्ट्रासाउंड कराया तो डॉक्टर यह देखकर हैरान रह गए कि उनके पेट में महिलाओं की तरह होने वाले अंग मौजूद है। पुरुष के पेट में महिलाओं की बच्चेदानी और टेस्टिस दिखाई पड़े। डॉक्टरों के मुताबिक इसे पर्सिस्टेंट म्युलरियन डक्ट सिंड्रोम नामक बीमारी कहते हैं जो बहुत रेयर बीमारी है।

यह भी देखें : 

FaceBook पर दोस्ती प्यार में बदल गई…फिर लड़का करने लगा ब्लैकमेल…PHOTO और VIDEO वायरल करने की धमकी दे वसूलता रहा रूपये…

Back to top button
close