Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO : कांकेर में न्यायाधीश के घर घुसे तीन भालू…वन विभाग में हड़कंप…बाहर निकालने दिया जा रहा शहद का लालच…पिंजरा भी तैयार…

रायपुर/कांकेर। कांकेर जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग में बुधवार को उस वक्त हडकंप मच गया जब सत्र न्यायाधीश के घर भालुओं के घूसने की खबर मिली। आनन-फानन में वन अमला मौके के लिए रवाना हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे के घर तीन भालुओं के घुसने से हड़कंप मच गया है। एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ रिहायशी इलाके में घूम रही थी। इन भालुओं को पकडऩे के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।



वनकर्मियों ने भालुओं के लिए एक पिंजरा लगाया है। साथ में शहद देकर लालच दिया जा रहा है। वहीं जज का परिवार घर में है और आंगन में भालुओं की मौजूदगी के कारण डरा हुआ है। दूसरी ओर भालुओं को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई है। जिसके कारण बचाव अभियान में वन विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


यह भी देखें : न्यायाधीश के घर घुसे तीन भालू…वन विभाग में हड़कंप… 

Back to top button
close