
मेष- सेहत में सुधार होगा, नए दायित्व बढे़ंगे, पुराना रुका धन प्राप्त होगा.
वृषभ– व्यर्थ की चिंता ना करें, आराम का ध्यान रखें, बड़ों की सलाह से लाभ होगा.
मिथुन- धन की स्थिति अच्छी रहेगी, ऑफिस में प्रसन्नता मिलेगी, सेहत की समस्या दूर होगी.
कर्क- पुराने संबंध बेहतर होंगे, रोजगार के प्रयास सफल होंगे, धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
सिंह– सेहत अच्छी होगी, नौकरी में दबाव से राहत मिलेगी, कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी.
कन्या- मानसिक तनाव बढ़ सकता है, काफी धन खर्च हो सकता है, चोट से बचें.
तुला- खर्च पर ध्यान दें, सेहत अच्छी रहेगी, परिवार के मामले हल होंगे.
वृश्चिक- संतान को सफलता मिलेगी, काम में मेहनत करनी पड़ेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
धनु- दौड़-भाग जारी रहेगी, घर में सुख-शांति आएगी. करियर में सुधार होगा.
मकर- मन की समस्या परेशान करेगी, धन के लेन-देन में ध्यान रखें, महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.
कुंभ- दिनभर दौड़-भाग करनी पड़ सकती है. काम का दबाव बढ़ेगा, मान सम्मान बढ़ेगा.
मीन- यात्रा में सावधानी रखें, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा.