छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

फिर भूपेश ने कहा 14 को आएगी जुमला एक्सप्रेस, असुविधा के लिए खेद है…सीएम यानी झूठेश्वर बाबा करेंगे जुमलों की बरसता

रायपुर। प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन पर भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है। उन्होंने एक चुटीले अंदाज में पीएम के दौरे के बारे में लिखा है। पीसीसी चीफ ने कहा कि मित्रों एक आवश्यक सूचना, गाड़ी संख्या 15 लाख जुमला-एक्सप्रेस 14 अप्रैल, दिन शनिवार को प्लेटफार्म संख्या 420 पर प्रवेश करेगी। इस गाड़ी के प्रमुख सवारी जुमलेबाजी के मठाधीश श्री जुमलेश्वर बाबा का जुमलों की पोटली के साथ छग में आगमन होगा। असुविधा के लिए खेद है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जुमला विभाग का फरमान है जुमलेश्वर बाबा एवं उनके लोकल शिष्य झूठेश्वर बाबा कल पूरे राज्य में जुमलों की बरसात करेंगे। अपनी सुरक्षा हेतु कृपया पूरे दिन उनका पुराना जुमला पत्र अपने साथ रखें। सतर्क रहें…सावधान रहें। क्योंकि सावधानी हटी तो पंचवर्षीय दुर्घटना घटी। इससे पहले भी भूपेश बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी और रमन सिंह को जुमलेश्वर और झूठेश्वर की संज्ञा दी थी।

 

यहाँ भी देखे – ग्राम स्वराज अभियान शनिवार से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का होगा सीधा प्रसारण

Back to top button
close