ट्रेंडिंगवायरल

इस स्कूल में खास रंग के ही ‘इनरवियर’ पहन सकेंगी छात्राएं, वॉशरूम के इस्तेमाल पर भी समय की पाबंदी, भडक़े परिजन तो कही ये बातें..

पुणे के मेयर एमआईटी स्कूल ने छात्राओं को निश्चित रंग का इनरवियर पहनने की हिदायत दी है। इसके साथ ही स्कूल ने छात्राओं की स्कर्ट की लंबाई के लिए भी नियम तय किए हैं, जिसके बाद बुधवार को छात्राओं और अभिवावकों ने स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इनर वियर का रंग और स्कर्ट की लंबाई के अलावा स्कूल ने वॉशरूम इस्तेमाल करने का वक्त तय कर दिया है। स्कूल के इन नियमों के बाद विरोध प्रदर्शन करने आए एक अभिवावक ने कहा, लड़कियों को सफेद अथवा स्किन कलर के इनर वियर पहनने के लिए कहा गया है। यहां तक कि उन्होंने स्कर्ट की लंबाई भी तय कर दी है।

ये सब बातें बच्चों की स्कूल डायरी में दर्ज हैं जिनपर उनसे साइन करवाया गया है। यहीं नहीं स्कूल ने छात्रों और माता-पिता को नियम पालन न करने पर कार्रवाई की भी धमकी दी है। विरोध के बाद एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुचित्रा करद नागारे ने कहा कि यह नियम एक नेक इरादे के तहत उठाए गए हैं और इसके पीछे छात्राओं और उनके-पिता को परेशान करने का कोई इरादा नहीं है। डॉ. नागरे ने कहा कि अतीत के अनुभवों को आधार पर यह निर्णय लिया गया है, जिसके पीछे कोई छिपा हुई एजेंडा नहीं है।

यह भी देखे – मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 26 लाख की ठगी

Back to top button
close