
नई दिल्ली। बच्चों की देखभाल के लिए वर्किंग वूमेन को अभी स्पेशल लीव का प्रोविजन है। इसी तर्ज पर पुरुष भी अपने बच्चों की देखभाल के लिए ऐसी छुट्टी ले पायेंगे। ऐसे मेल कर्मी जो एकल पिता हैं यानि जिनकी पत्नी नहीं है और जो तलाकशुदा हैं और वो इसके लिए पात्र होंगे।
गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग ने एकल पिता के रूप में बच्चों की जिम्मेदारी संभालने और उनकी देखभाल के लिए कर्मचारियों को राहत देने अहम कोशिश की थी। आयोग की ओर से एकल पिता को भी चाइल्ड केयर लीव देने की सिफारिश की गई थी।
केंद्र सरकार ने एकल पिता को भी चाइल्ड केयर लीव देने की सिफारिश पर मुहर लगाकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले ये छुट्टी केवल महिला कर्मचारियों को मिलती थी, लेकिन अब ये चाइल्ड केयर लीव पुरुषों को भी मिलेगी।
यह भी देखें : WhatsApp चलाने वाले सावधान…आपका मैसेज कोई भी पढ़ सकता है…ऐसे करें चेक…