क्राइमदेश -विदेश

हैवानियत: पानी मांगने खटखटाया दरवाजा, फिर बंधक बनाकर पिता के सामने बेटी से गैंगरेप…

पटना। बिहार में हैवानियत के का एक मामला सामने आया है। एक पिता को बंधक बनाकर बेटी के साथ गांव के ही 6 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। कुकर्म की घटना को अंजाम देने वालों के हौसले इसने बुलंद थे कि उन्होंने बाप को धमकी दे की अगर यह बात बाहर आई तो जान से मार देंगे।

पीडि़ता के पिता ने बताया कि गांव के ही 6 युवकों ने देर रात दरवाजा खटखटाया और पीने के लिए पानी मांगा। चूंकिं पानी की बात थी, इसलिए उन्होंने कोई आपत्ति नहीं और पानी देने के लिए दरवाजा खोल दिया, लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला बाहर खड़े युवको ने उन्हें बंधक बना लिया।



पीडि़ता के पिता ने आगे बताया कि बंधक बनाकर वे मुझे और मेरी बेटी को आधा किलोमीटर दूर ले गए और मेरे सामने ही बेटी के साथ सभी ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद मेरी बेटी ने ही मेरे हाथों में बंधी रस्सी खोली इसके बाद हम घर लौटे।

उन्होंने बताया कि पहले मामले को बदनामी के डर से छुपाने के बारे में विचार किया, लेकिन बाद में विाचर आया कि अगर ऐसा हुआ तो उनके हौसले और बुलंद हो जाएंगे। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने गांव में रहने वाले फैज आलम, अब्दुल मन्नान, कालू, मो. कासिम, मो. तकसीर व अंसार आरोप लगाया है।

यह भी देखें : 

फिल्म देखकर 9 साल की बहन के साथ भाई करने लगा ऐसा काम…

Back to top button
close