देश -विदेश

भाजपा का विरोध, राहुल गाँधी का कार्यक्रम रद्द

 पुलिस ने लचाई लाठी, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन राहुल का काफिला गौरीगंज पहुंचने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस को उन्हें अलग करने के लिए लाठी चलानी ड़ी। विरोध प्रदर्शन की वजह से गौरीगंज में राहुल गांधी अपना कार्यक्रम नहीं कर सके। राहुल गांधी का गौरीगंज में पदयात्रा और हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम था। गौरीगंज में उनके पहुंचने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी लापता सांसद के स्वागत का पोस्टर लेकर विरोध कर रहे थे। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पहुंच गए और दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच झूमा झटकी होने लगी। बीजेपी कार्यकर्ता मोदीमोदी के नारे लगाने लगे। इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

Back to top button